रामदयाल यादव गारू लातेहार जिले में माओवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के प्रयास में पुलिस ने एक बड़ा कदम उठाया है. गुरुवार को एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और थाना प्रभारी पारस मणि ने बारीबांध कबरी गांव में माओवादी सुखलाल ब्रिजिया के घर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात भी की.पुलिस अधिकारियों द्वारा परिवार को झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई. उन्होंने परिजनों से अपील की कि वे सुखलाल को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करें.इस दौरान पुलिस ने गांव के चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर आत्मसमर्पण नीति के बारे में जानकारी देने वाले पोस्टर भी चिपकाए. उन्होंने बताया की पोस्टरों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं और मुख्यधारा में लौटने के फायदों को विस्तार से बताया गया है.
Our Visitor
0
3
9
0
9
6
Views Today : 67
Total views : 51145