spot_img
Homeकानूनबारियातू में वनभुमि पर लगे पोस्ता को खेती को पुलिस ने किया...

बारियातू में वनभुमि पर लगे पोस्ता को खेती को पुलिस ने किया नष्ट ।

पोस्ता खेती करने वाले को चिन्हित कर होगी कार्रवाई: थाना प्रभारी

टीपू खान बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत बारियातू थाना क्षेत्र में वन भूमि पर पोस्ता की खेती की गुप्त सुचना पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिला जिसमें आधार पर बारियातू थाना प्रभारी ने टीम गठित करते हुए थाना क्षेत्र के ग्राम गुरुवे,खोरा, स्थिति गांवों में नदी के किनारे सटे वन भूमि में लगे करीब 10 एकड़ पोस्ता की फसल को ट्रैक्टर एवं डंडा से पीटकर विनष्ट करते हुए पोस्ता की खेती में सम्मिलित व्यक्तियों की पहचान करते हुए करवाई की जाएगी।इस छापामारी दल थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, एसआई निर्मल मंडल एसआई रितेश तिग्गा एएसआई सुरेश सिंहएएसआई नीरज दुबे समेत थाना सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे

RELATED ARTICLES

Most Popular