सहजाद आलम महुआडांड़। सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चालकों की हो रही मौतों को देखते हुए नेतरहाट पुलिस विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य हेलमेट धारण की प्रतिशतता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना है.सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं.

बिना हेलमेट के सड़क पर वाहन चलाना सिर पर गंभीर चोट का कारण बनता है, जो जानलेवा हो सकता है. नेतरहाट प्रशासन नेतरहाट ग्रामीण एवं नेतरहाट घूमने आने वाले पर्यटकों से अनुरोध किया है की हेलमेट पहनने के प्रति जागरूकता फैलाएं और लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी दें

चलाया जायेगा हेलमेट विशेष जांच अभियान
इस विषय में विशेष जानकारी देते हुए नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया पुलिस द्वारा विशेष हेलमेट जांच अभियान चलाया जाएगा.

इस अभियान के तहत यातायात पुलिस की टीम सड़कों पर दोपहिया वाहन चालकों की जांच करेगी और बिना हेलमेट पाए जाने पर जुर्माना किया जाएगा. यह अभियान सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने के साथ ही लोगों में नियमों का पालन करने की आदत डालने का प्रयास करेगा.

