spot_img
Homeकानूनपलामू, मानवाधिकार परिषद पलामू बोर्ड के संध्या देवी की अध्यक्षता में बाल...

पलामू, मानवाधिकार परिषद पलामू बोर्ड के संध्या देवी की अध्यक्षता में बाल गृह सुदना का किया गया निरीक्षण ।

बालगृह में तैनात कर्मीयों को नौ माह से नहीं मिला है वेतन भुगतान कराने को लेकर मानवाधिकार के टीम से सभी कर्मी किया शिकायत

पलामू ,मानवाधिकार परिषद पलामू बोर्ड, पश्चिम सूदना डाल्टनगंज जिला पलामू संध्या देवी की अध्यक्षता में मानवाधिकार के पदाधिकारी द्वारा बाल गृह पत्रकार नगर दो नंबर टाउन थाना शहर जिला पलामू का मानवाधिकार के पदाधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।

मानवाधिकार के टीम का नेतृत्व कर रहे संध्या देवी ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर उक्त बल गृह का निरीक्षण किया गया जिसमे सुचना मिला था की बच्चे लोग को प्रताड़ित किया जा रहा है इसी लिए औचक निरीक्षण किया गया तो पता चला की बच्चो जो रामेश्वर तिवारी वृंदावन मथुरा को रेस्क्यू कर लाया गया है उसे मारपीट की गई है।

निरीक्षण के दौरान बाल गृह में रामेश्वर तिवारी से बातचीत इशारे में की गई क्योंकि वह गुंगा और बहरा है देखने के दौरान मारपीट की वैसी कोई बात नहीं दिखाई दी रामेश्वर तिवारी के परिजनों से बाल गृह में तैयानत सीमा कुमारी योग शिक्षक गायत्री देवी शिक्षिका कंचन कुमारी डांस टीचर स्मृति कुमारी और हाउस मदर रेखा कुमारी से मुलाकात कर सारी बातों की जानकारी ली गई

उन्होंने बताया की रामेश्वर तिवारी के परिजन आए हुए थे वह रजिस्टर में हस्ताक्षर भी किए हैं रामेश्वर तिवारी अपने घर जाने की खुशी में प्रसन्नचित दिखाई दिया वहां पर सारी व्यवस्थाएं ठीक थी बच्चे भी ठीक थे चार बच्चों को बाल गृह की ओर से स्कूली शिक्षा भी दी जा रही है

जो अति सुंदर बात है जो मानसिक रूप से बीमार बच्चे हैं उनको भी इलाज कराई जाती है इसी दौरान एक बच्चा मनी लाल सडे पिता देव लाल सडे बिहार वर्तमान चाचा का घर पोची सतबरवा से भी मुलाकात हुई उसे भी रेस्क्यू कर लाया गया था जो वह भी अपने चाचा के साथ जाने वाला है

उसके घर भी खबर कर दी गई है। कैसे वर्कर सीमा कुमारी और सभी उपस्थित गायत्री देवी कंचन कुमारी स्मृति कुमारी रेखा कुमारी तथा तथा बल ग्रह की सुपरीटेंडेंट चंद्रकांता जी से यह बात प्रकाश में आई की माह मैं 2024 में पेमेंट की गई थी किंतु 9 माह से पेमेंट नहीं किया गया है समाज कल्याण पदाधिकारी को पेमेंट हेतु लिखा गया है

किंतु कोई पेमेंट नहीं किया जा रहा है चंद्रकांत जी ने यह भी बताया कि यदि पेमेंट नहीं होगी तो हम बाल गृह चलने से समर्थ हो जाऊंगी। मानव अधिकार टीम उपयुक्त पलामू महोदय से अनुरोध करती है की बल गिरा है को जल्द से जल्द पेमेंट की जाए ताकि बल गृह का संचालन विधिवत हो सके बच्चों की देखरेख इलाज शिक्षा खाना पीना सुचारू रूप से चल सके।

मौके पर मानवाधिकार परिषद अध्यक्ष संध्या देवी महिला विंग महासचिव मंजू कुमारी कोर्डिनेटर शीला कुजूर एवं अन्य पदाधिकारी रहे निरीक्षण में उपस्थित ।

RELATED ARTICLES

Most Popular