spot_img
Homeकानूनठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार की बैठक हुई सम्पन्न।

ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार की बैठक हुई सम्पन्न।

संवाददाता:लोहरदगा: शुक्रवार को ठगी पीड़ित जमाकर्ता अभिकर्ता परिवार लोहरदगा जिला कार्यालय में किया गया। बैठक का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने किया बैठक मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि 26 जनवरी 2025 को जिला कार्यालय में किया जाएगा समय 9:30 सुबह और फरवरी माह में विधानसभा सत्र में अनियमित जमा योजना पाबंदी कानून का भुगतान को सत्र में उठाने के लिए बाबूलाल मरांडी को आवेदन जिला समिति टीम के द्वारा दिनांक 19 जनवरी रविवार को रांची में आवेदन दिया जाएगा

और लोहरदगा जिला के लगभग 80000 लोगों का बजट सत्र में प्रस्ताव लाने की निवेदन किया जाएगाबैठक पवन तिग्गा सुकरू उरांव अजीत टोप्पो इलिशबा मिंज तारा देवी बिमोला मिंज लौलीन एक्का रेनू पन्ना कालेश्वर तुरी प्रभु उरांव अगनू भगत सुदन भगत सुरेश चंद्र साहू सुधीर भगत राजेंद्र उरांव धर्मदेव उरांव सुखदेव उरांव बिजेंदर उरांव राजमणि उरांव चंद्रपाल उरांव दीदी उरांव बैरियर देवी बजरंग साहू बालमुनि उरांव बैजनाथ महतो आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular