अख़्तर बेतला (लातेहार): छिपादोहर थाना परिसर में रविवार को होली और ईद त्योहार को लेकर अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने कहां कि रमजान का पवित्र महीना चल रहा है,इस माह में ही होली का त्योहार है आप सभी दोनों त्योहार को आपसी भाईचारा के साथ मनाए। थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने कहां कि खास कर युवा पीढ़ी सोशल मीडिया पर ऐसा कोई भी पोस्ट न करें जिससे किसी को भावनाओं को ठेस न पहुंचे।
किसी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें। वही थाना परिसर में उपस्थित पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने एक दुसरे को रंग अबीर गुलाल लगा कर होली की अग्रिम शुभकामनाएं और बधाई दी।मौके पर कांग्रेसी वरिष्ठ नेता तेतर यादव, दीपक कुमार, कुचिला मुखिया शत्रोहन सिंह, कांग्रेस युवा मंडल अध्यक्ष कौशल यादव, पप्पू यादव, चलीतर प्रसाद समेत कई गणमान्य लोगों उपस्थित थे।