spot_img
Homeकानूनएलजीएसएस के तत्वावधान में ग्रामीणों ने बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाने का...

एलजीएसएस के तत्वावधान में ग्रामीणों ने बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाने का संकल्प लिया।

अनामिका भारती।लोहरदगा:गुरुवार को लोहरदगा जिले के लोहरदगा प्रखंड के अंतर्गत लोहरदगा पंचायत के ग्राम बसरी में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक का अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारा की गई।इस बैठक में ग्रामीणों ,ग्राम प्रधान नगुवा पाहन , मुखिया फुलमनी उरांव ,पंचायत सचिव महफूज अंसारी ,वार्ड सदस्य उमेश उराँव, स्वास्थ्य सहिया लाली उराँव,

एलजीएसएस संस्थान के प्रतिनिधि द्रौपदी कुजूर,संदीप रविदास की उपस्थिति में आयोजित किया गया। ग्राम सभा द्वारा आयोजित इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है

कि गांव को बाल विवाह मुक्त ग्राम बनाने के संकल्प लिया साथ ही बाल मजदूर ,बाल व्यापार, बाल यौन शोषण पर रोकथाम करने का निर्णय लिया गया।उपस्थित सभी सदस्यों के साथ चर्चा-परिचर्चा कर सर्व सहम्मति से निम्नलिखित नियमावली तैयार किया गया:-1) गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। गांव के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन कराया जाएगा।2) गांव में किसी भी बच्चे से मजदूरी का काम नहीं कराया जाएगा। साथ ही उचित सहायता के लिए संबंधित विभाग से जोड़ा जाएगा।3) गांव में किसी भी बच्ची (लड़की बालिका) की शादी 18 वर्ष और बच्चा(लड़का बालक)की शादी 21 वर्ष से पूर्व नहीं किया जाएगा।4) गांव में किसी भी बालिका या बालक के साथ यौन शोषण होने से रोका जाएगा।5) गांव अंतर्गत उपर्युक्त नियमों का उल्लंघन किए जाने पर संबंधित व्यक्ति या परिवार को भारतीय संविधान के नियम अनुसार करवाई किया जाएगा।

साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा सभी नियमों को शक्ति के साथ पूरे गांव में लागू करने का प्रस्ताव किया गयाऔर सभी ग्रामीण परिवारो को नियमो का पालन करने का सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए अनुमोदन किया गया ग्राम बसरी को बाल विवाह मुक्त गांव घोषित किया गया।ज्ञातव्य हो कि लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान द्वारा जिले में चल रहे न्याय तक पहुंच कर्यक्रम जून 2024 से चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular